शेयर मार्केट क्या है? (What Is Share Market?)
Share Market bse, nse, share market, stock market, trading, what is share marketशेयर मार्केट क्या है? (What Is Share Market?)
आज के इस दौर में शेयर मार्केट में लोगों की रूचि लगातार बढ़ रही है। आज के समय पर लोग ज्यादा से ज्यादा जनना चाहते हैं की शेयर मार्केट क्या है? (What Is Share Market?), शेयर बाजार कैसे काम करता है? (How does the stock market work?), स्टॉक क्या है? (What Is Stock?), एनएसई क्या है? (What is NSE), बीएसई क्या है? (What Is BSE) ये सारी चीजे क्या है और ये काम कैसे करति हैं आपको इसके बारे में जनना बहुत जरूरी है I अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश इसके अलावा ट्रेडिंग शुरु करना चाहते हैं तो आपको शेयर मार्केट कैसे काम करता है, आपको शेयर मार्केट की समझ होनी चाहिए शेयर मार्केट के बारे में पता होना चाहिए। शेयर बाजार क्या है सरल शब्दों में (What is stock market in simple words) जनते है.
आएये जनते है की शेयर बाजार काम कैसे करता है?
हेलो दोस्तों आज आप जानेंगे के शेयर मार्केट क्या है? (What is a share market?) और काम कैसे करता है? दोस्तों शेयर बाजार वो जगह है जहां सारे देश के पैसे की हेरा पेरी (Trading) होती है. ईसे सरल भाषा में समझे तो मेरा आपका और सारे देश का पैसा घूम फिर के शेयर मार्केट में ही जा के लग जाता है, मतलब के सारे देश का पैसा का कारोबार शेयर मार्केट में ही होता है. दोस्तों सभी राष्ट्रीय (National) और अंतरराष्ट्रीय (International) देश का पैसा शेयर मार्केट में ही होता है, चाहे वो कोई भी देश हो.
दोस्तों आपको हमेशा लगता है की आपका पैसा बैंक (Bank) (Government and Private सरकारी और निजी) में है या फिर पोस्ट ऑफिस (Post Office) में है या फिर किसी फाइनेंस एजेंसी (Finance Agency) में है तो ऐसा नहीं है, तो आप यहां पे गलत हो वो बस आपको लगता है कि आपका पैसा बैंक (Bank) (Government and Private सरकारी और निजी), पोस्ट ऑफिस (Post Office), फाइनेंस एजेंसी (Finance Agency) मैं है. असल में आप जो पैसा बैंक में रखते हैं बैंक वो पैसा बैंक शेयर मार्केट में लगाते हैं, आप जो पैसा पोस्ट ऑफिस (Post Office) में रखते हैं पोस्ट ऑफिस वो पैसा शेयर मार्केट में लगाते हैं, आप जो जीवन बीमा (life Insurance) करते हैं उसका पैसा भी बीमा एजेंसी (Insurance Agency) शेयर बाजार में ही लगाते हैं. और भी उदाहरण जैसे की
- बैंक (Bank) (Government and Private सरकारी और निजी)
- बीमा एजेंसी (insurance Agency)
कुछ नाम जैसे की
|
- पोस्ट ऑफिस (Post Office)
- सरकारी और निजी कंपनी (Government and Private Company)
- कॉर्पोरेट व्यवसाय (Corporate Businesses)
ये तो हो गया अप्रत्यक्ष (indirect) पैसा लगाने की बात प्रत्यक्ष (Direct) शेयर मार्केट में पैसा सिर्फ रिटेल इनवेस्टर (Retail Investors) ही लगता है, क्यों की शेयर मार्केट में रिस्क है वो ये जानते हैं.
शेयर बाजार की शुरुआत कैसे और कब हुए?
शेयर मार्केट की शुरुआत एक बरगद के पेड़ के नीचे कुछ लोगों ने 1 रुपये के एंट्री फीस के साथ की थी, शेयर बाजार का पूरा कारोबार एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE), मैनेज करते हैं और एनकी देख रेक में सेबी (SEBI) काम करता है. 9 जुलाई 1875 में BSE की स्थापना हुई थी, यह एशिया का पहला और सबसे तेज स्टॉक एक्सचेंज है। और NSE की स्थापना 1992 में हुई थी।
- (बीएसई 1875 से अस्तित्व में है। 3 दूसरी ओर, एनएसई की स्थापना 1992 में हुई थी और 1994 में कारोबार शुरू हुआ था। 4 हालांकि, दोनों एक्सचेंज समान ट्रेडिंग तंत्र, ट्रेडिंग घंटे और निपटान प्रक्रिया का पालन करते हैं। )
स्टॉक क्या है? (What Is Stock?)
आपने कभी ना कभी सुना होगा एबीसी (ABC) कंपनी के स्टॉक एक्सवाईजेड (XYZ) कंपनी के स्टॉक आखीर स्टॉक क्या है? (What Is Stock?). स्टॉक एक प्रकार की सुरक्षा है जो शेयरधारकों को कंपनी में स्वामित्व का हिस्सा देती है। स्टॉक को “इक्विटी” भी कहा जाता है। (Stocks are a type of security that gives stockholders a share of ownership in a company. Stocks also are called “equities.”) ईसे आसान भाषा समझते है जब भी कोई कंपनी स्टॉक मार्केट में किसी भी ब्रोकर पर लिस्ट होता है तो कंपनी को अपने शेयर को बाजार में फ्लोट करना पड़ता है, ता की कोई भी खुदरा निवेशक (retal investar) वे कंपनी की हीसादारी खरीदें, मतलब की किसी भी कंपनी के स्टॉक खरीदना मतलब उस कंपनी में हीसेदारी खरीदना.
- (आप कभी भी ये ना समझे के शेयर मार्केट में हमेशा पैसा ही बनता है यहां आपको नुकसान भी हो सकता है, शेयर बाजार एक जोखिम भरा काम है,शेयर बाजार में हमेशा जोखिम (Risk) होता है तो आप हमेशा सोच समज कर ही निवेश करें.)