What is Large Cap, Mid Cap & Small Cap Stocks?
Share Market Capitalization, Large Cap, Mid Cap, Small Cap, Stock, StocksWhat is Large Cap, Mid Cap & Small Cap Stocks?
आज के समय पर हर कोई शेयर बाजार (Share Market) से पैसा कमाना चाहता है I लेकिन कोई शेयर बाजार को सीखना नहीं चाहता, इसी लीये बाजार (Market) में आने के बाद नये व्यापारी (Traders) या नये निवेशक (Investor) अपना सारा पैसा (Money) गवा लेते हैं, और मार्केट को ही गलत बोलने लगते हैं I आज के समय पर हर कोई जल्दी से जल्दी पैसा कमाना चाहता है, शेयर बाजार (Share Market) से बहुत पैसा कमाया जा सकता है लेकिन बहुत जल्दी नही, कुछ लोग हैं जो बहुत जल्दी पैसा कमाते हैं पर ये बहुत कम समय होता है I शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आप में धैर्य (Patience) होना बहुत जरूरी है.
दोस्तो जब भी शेयर मार्केट में कोई नया व्यक्ति एंटर करता है तब वो यातो ट्रेडिंग (Trading) करता है या निवेश (Invest) करता है I तो आज हम ट्रेडिंग की बात नहीं करेंगे, आज हम निवेश के बारे में बात करेंगे. जब कोई नया बंदा निवेश करता है तो वो किसी ना की टिप सुनता है और निवेश कर देता है और अपना पूरा नुक्सान करा लेता है और सारा पैसा गवा देता है I वही दूसरी और वो लोग होते हैं जो शेयर मार्केट को पहले सीकते और समझते हैं बादमे जाके निवेश करते हैं I अगर आप भी पहले सीकते और बाजार को समझते है और बाद मैं निवेश करते है. तो आप आगे जाकर एक अच्छे निवेशक (Investor) जरूर बनेंगे.
दोस्तो आपने जब भी निवेश किया होगा तो आपने कहीं ना कहीं किसी शेयर में ही निवेश किया होगा तो आपको हमेशा मार्केट में दीखा होगा, कोई शेयर बहुत बड़ा है और कोई छोटा तो वो निर्भर करता है कंपनी के पूंजीकरण (Capitalization) पर. कंपनी के पूंजीकरण (Capitalization) से पता चलता है की कंपनी लार्ज कैप है, मिड कैप है, या स्मॉल कैप शेयर है I तो अब आप बोलोगे की ये लार्ज कैप मिड कैप और स्मॉल कैप क्या है? (What is Large Cap, Mid Cap or Small Cap Stocks?) तो पहले हम समझते हैं की मार्केट पूंजीकरण (Capitalization) क्या है? बाद मैं हम समझेंगे की लार्ज कैप मिड कैप और स्मॉल कैप स्टोक्स क्या है?
दोस्तो पहले बात करते हैं बाज़ार पूंजीकरण (Market Capitalization) की I तो बाज़ार पूंजीकरण (Market Capitalization) बहुत से तरह से लोग निकलते हैं पर मैं आपको सबसे आसान तरीका बताता हूं (Market capitalization) बाजार पूंजीकरण नीकाल ने का आसान फॉर्मूला क्या है I Total No of Shares x Current Market Price = Market Capitalization. ये हम एक उदाहरण से समझते हैं I मान लीजिए कोई एसबी लिमिटेड (SB LTD) नाम से कंपनी है और कंपनी के शेयर की कीमत 100 रुपये है, और कंपनी के शेयरों की कुल संख्या 1,00,000 लाख है I तो अब हमें कंपनी का कुल मार्केट पूंजीकरण मिलता है 10,000,000 याने 1 करोड़ रुपये.
Ex. Total No of Shares x Current Market Price = Market Capitalization.
1,00,000 x 100 = 10,000,000
अगर आपका अभी तक डीमार्ट खाता नहीं है तो आप दीये गए लिंक से अपना डीमार्ट खाता मुफ्त में खोल सकते हैं। (If you do not have a Dmart account yet, you can open your Dmart account for free from click the link given below.)
https://angel-one.onelink.me/Wjgr/nt9uie4d
What Is Large Cap Stock?
अभी हम बात करते हैं लार्ज कैप (Large Cap) स्टॉक के बारे में दोस्तो ये स्टॉक बहुत ही बड़े स्टॉक होते हैं, जीनका मार्केट कैप 20000 करोड़ से ऊपर का होता है, बात करे इसकी अस्थिरता (Volatility) की तो ये स्टॉक कम (Low) अस्थिर होते हैं I वास्तव में इसमें जोखिम कम (Low) होता है I ग्रोथ की बात करे तो ये स्लो (Low) ग्रोथ स्टॉक है I अगर बात करे इसके रिटर्न की तो ये स्टॉक्स स्लो (Low) रिटर्न देते हैं I अगर बात करे म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की तो लार्ज कैप स्टॉक्स में जायदा म्युचुअल फंड कंपनियों का पैसा लगा होता है I
What Is Mid Cap Stock?
अभी हम बात करते हैं मिड कैप (Mid Cap) स्टॉक के बारे में दोस्तो ये स्टॉक बहुत ही मिड स्टॉक होते हैं, जीनका मार्केट कैप 5000 से 20000 करोड़ के बिच का होता है बात करे इसकी अस्थिरता (Volatility) की तो ये स्टॉक मध्यम (Medium) अस्थिर होते हैं I वास्तव में इसमें जोखिम मध्यम (Medium) होता है I ग्रोथ की बात करे तो ये मध्यम (Medium) ग्रोथ स्टॉक है I अगर बात करे इसके रिटर्न की तो ये स्टॉक्स मध्यम (Medium) रिटर्न देते हैं I अगर बात करे म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की तो मिड कैप स्टॉक्स में मध्यम म्युचुअल फंड कंपनियों का पैसा लगा होता है I
What Is Small Cap Stock?
अभी हम बात करते हैं स्मॉल कैप (Small Cap) स्टॉक के बारे में दोस्तो ये स्टॉक बहुत ही स्मॉल स्टॉक होते हैं, जीनका मार्केट कैप 5000 करोड़ से नीचे का होता है बात करे इसकी अस्थिरता (Volatility) की तो ये स्टॉक उच्च (High) अस्थिर होते हैं I वास्तव में इसमें जोखिम उच्च (High) होता है I ग्रोथ की बात करे तो ये उच्च (High) ग्रोथ स्टॉक है I अगर बात करे इसके रिटर्न की तो ये स्टॉक्स उच्च (High) रिटर्न देते हैं I अगर बात करे म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की तो स्मॉल कैप स्टॉक्स में बहुत कम म्युचुअल फंड कंपनियों का पैसा लगा होता है I
हमने आपके लिए ये टेबल तैयार कर लिया है जीसे देखके आप अंदाज़ा लगा सकते हैं I आप ईस टेबल को देखके आसानी से लार्ज कैप मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक को समझ के ईन के बीच का अंतर नीकाल सकते है.
Name | Large Cap | Mid Cap | Small Cap |
Market
Capitalization. |
· More than 20,000 Cr. | · 5,000 To 20,000 Cr. | · Less than 5,000 Cr. |
Volatility | · Low | · Medium | · High |
Growth | · Slow | · Medium | · Fast But According to Market |
Risk | · Low | · Medium | · High |
Return | · Low | · Medium | · High |
Mutual Fund | · More Mutual Fund. | · Less Mutual Fund than Large Cap. | · Less Mutual Fund than Mid Cap. |
Share Names. | · Reliance
· TCS · Infosys · ITC |
· JSW Energy
· Godrej Properties · Jubilant Foodworks |
· CEAT
· Bajaj Electricals · Alok Industries · Kajaria Ceramics |
अगर आपका अभी तक डीमार्ट खाता नहीं है तो आप दीये गए लिंक से अपना डीमार्ट खाता मुफ्त में खोल सकते हैं। (If you do not have a Dmart account yet, you can open your Dmart account for free from click the link given below.)