Best way to understand how does insurance work?
Insurance How does Insurance work?बीमा कैसे काम करता है? (How does Insurance work?)
सो दोस्तों आज की इस टॉपिक में बात करने वाले हैं हम की इंश्योरेंस आखिर वर्क कैसे करता है (How does Insurance work?) तो आपने बहुत से लोगों को देखा होगा जो बोलते हैं
कि हमने इंश्योरेंस लिया हमने इस फालना कंपनी से टीम का कंपनी से इंश्योरेंस लिया लेकिन उनको भी पता नहीं होता कि इंश्योरेंस साइकिल शुरुआत कब हुई थी और इंश्योरेंस आखिर वर्क कैसे करता है? (How does Insurance work?)
तो अगर आप यह पढ़ रहे तो लास्ट तक से जरूरी से पटना क्योंकि आपको आज पता चलेगा कि एक्चुअल में इंश्योरेंस वर्क कैसे करता है (How does Insurance work?) और एक्चुअल इंश्योरेंस की शुरुआत कब हुई थी,

दोस्तों बात करें अगर इंश्योरेंस की तो पहले के जमाने में ट्रेडिंग होती थी जहां पर अनाज देकर मतलब वह वहां का जमाना ऐसा था कि जब सिक्के चलते थे जब हमारे जमाने में जैसा अभी डिजिटल या पैसे वगैरह है
ऐसा नहीं चलता था लेकिन बड़े-बड़े देश के बड़े-बड़े जो बिजनेस प्लांस होते हैं उनको अपना धंधा चलाना होता था तो वह एक दूसरे एक जगह से दूसरी जगह अपनी ट्रेडिंग करते थे
तो वहां पर वहतो वहां पर इंश्योरेंस की शुरुआत करने वाली जो कम्युनिटीज थी वह दो कम्युनिटी थी जिनमें सबसे बड़ा नाम आता है फर्स्ट चाइनीस एंड सेकंड इस बेंगलुरु का मतलब यह तो कम्युनिटीज थी
जिन्होंने मिलकर इसकी शुरुआत की मतलब उन्होंने सब ने मिलकर तो यह डिसाइड किया कि हम एक ऐसा प्लान बनाते हैं कि अगर किसी का नुकसान हो जाता है तो उसकी भरपाई हम सारे बिजनेसमैन मिलकर करेंगे.

Now understand how does Insurance work? अब समझिए बीमा कैसे काम करता है?
तो उसी से एक चीज की नई रखे गए और उसे न्यू को हम आज इंश्योरेंस के नाम के नाम से जानते हैं और इंश्योरेंस आज के टाइम पर इतना डेवलप्ड वॉच हो चुका है कि आपको हर किसी फील्ड में हर जगह पर आपके विचारों देखने को मिलता है
वैसे पहले के जमाने में सिर्फ बिजनेसमैन और वह बिजनेस के लिए उसे ट्रेडिंग के लॉस के लिए इंश्योरेंस मिलता था लेकिन आज के टाइम पर हर किसी चीज के लिए आपको इंश्योरेंस देखने को मिलता है
आप मार्केट में जाएंगे तो आपको बड़ी-बड़ी कंपनी इंश्योरेंस कंपनी देखने को मिलेंगे जो बहुत सारा इंश्योरेंस प्रोवाइड करते हैं और बहुत अलग-अलग तरह के अलग-अलग चीजों के लिए इंश्योरेंस प्रोवाइड कर दिया.
और दोस्तों बात करें अगर इंश्योरेंस की वर्क की तो इंश्योरेंस ऐसे वर्क करता है कि जब भी कभी आप किसी कंपनी को से इंश्योरेंस लेते हो तो आपको एक आप सेटल अमाउंट पर एक इंश्योरेंस लेना पड़ता है
जिसको अगर आप डिवाइड करेंगे तो फिर आपको एक प्रीमियम पे करना पड़ता है जो आपको मंथली क्वार्टर लिया ईयरली आप उसको पे कर सकते हैं और अगर आपके इंश्योरेंस कमांड में जो भेजा है
हेल्थ इंश्योरेंस या फिर आपका बिजनेस रिलेटेड कोई इंश्योरेंस ले आओ अगर आपको उसे चीज में नुकसान हो जाता है या फिर उसे रिलेटेड जहां पर आपके इंश्योरेंस में लिखा गया है

कि आपको अगर यह चीज में नुकसान हुआ या फिर यह चीज आपके साथ हुई तो उसके लिए आपको इतना अमाउंट है फिर उतना पैसा आपके नॉमिनी कोई आपकी फैमिली को दिया जाएगा तो इंश्योरेंस ऐसा वर्क करता है
Understand the example of how dose insurance work? बीमा कैसे काम करता है इसका उदाहरण समझिए?
अगर किसी एग्जांपल से समझे तो आप ऐसा समझ सकते कि अगर आपके पास कोई टर्म लाइफ इंश्योरेंस है और आपको लगता है कि उसका पैसा आपको मिले तो उसका ऑन और ऑन बेनिफिट यही है कि अगर आपकी कभी डेथ हो जाती है
तभी आपको उसे टर्म लाइफ इंश्योरेंस का आपको बेनिफिट मिलता है जब आपकी डेथ हो जाती है तो आपका सारा कॉरपस या फिर सर जो पैसा होता है वह आपका नाम ही नहीं हो या फिर आपकी फैमिली को दिया जाता है ताकि आपकी फैमिली फाइनेंशियल स्टेबल चलती रहे.

तो यह थी इंश्योरेंस से रिलेटेड कुछ बातें हमने आप आज बात की की कैसे इंश्योरेंस की स्टार्टिंग हुई कब किस जमाने में इंश्योरेंस की स्टार्टिंग और इंश्योरेंस कैसे वर्क करता है
तो दोस्तों अगर आपको थोड़ी सी भी वैल्यू मिली हो तो आप इस ब्लॉक को शेयर कर सकते हैं और अपना अगर कुछ क्वेश्चन कमेंट भी पूछ सकते हैं.
Bonus tip
तो दोस्तों जब भी आप बीमा लेने की सोचते हैं, या आपके मन में बीमा लेने का विचार आता है, या आपके पास बीमा से संबंधित कोई व्यक्ति आता है, या कोई एजेंसी आती है, तो सबसे पहले आपको उनके बारे में सारी जानकारी एकत्रित कर लेनी है, फिर अगर आप खुद तय करते हैं कि आपको बीमा लेना है, तो सबसे पहले बीमा से संबंधित जानकारी फिर से प्राप्त कर लें, जो कि आपको हमारी वेबसाइट basicfinancehub या किसी अन्य वेबसाइट पर मिल जाएगी, जिससे आपके सही बीमा लेने और धोखाधड़ी से बचने के चांस कम हो जाएंगे।