How to Claim a Mediclaim?
Insurance How to Claim a Mediclaim?, Mediclaim, Mediclaim meaning, Mediclaim vs Health insuranceमेडिक्लेम (Mediclaim) का दावा कैसे करें?
दोस्तों आज की इस न्यू टॉपिक में हम बात करने वाले मेडिक्लेम (Mediclaim) इस कैशलेस प्रक्रिया के बारे में तो जब भी आप हॉस्पिटल्स होते हो या फिर हॉस्पिटल में जाते हो तब आपने सुना होगा कि अस्पताल में जाने के बाद
आपकी जेब में से पैसा नहीं जाता आप इंश्योरेंस कंपनी पैसा देती है तो इस कैशलेस प्रक्रिया कहते हैं तो चलिए दोस्तों इसको समझते हैं कि आखिर यह होता क्या है किया कैसे जाता है और इसके बेनिफिट क्या होता है.
दोस्तों कैशलेस प्रक्रिया उसे कहा जाता है जिसमें आपका हॉस्पिटल का सारा बिल आपकी इंश्योरेंस कंपनी भर्ती है आपकी जेब में से एक भी रुपया नहीं जाता उसे कैशलेस प्रक्रिया कहा जाता है,

दोस्त आपको यह जानना भी जरूरी थी कि मेडिक्लेम (Mediclaim) कैशलेस प्रोसेस हर हॉस्पिटल में होता है तो ऐसा नहीं है जिस कंपनी से आप इंश्योरेंस ले रहे हैं
उसे कंपनी का जिस हॉस्पिटल के साथ टाइप होगा उसी के साथ आपको मेडिक्लेम (Mediclaim) कैशलेस प्रक्रिया करवाने में इजी जाएगा वरना अगर आप किसी दूसरे अस्पताल में जाते हैं जिसके साथ आपके इंश्योरेंस कंपनी का टाइप नहीं है वहां पर आपको अपनी जेब से पैसा भरना पड़ सकता है
तो मिक्सर करिए कि जब भी आप कभी इंश्योरेंस लेने जाए तो उनकी वेबसाइट पर यह जरूर देखें कि उसे इंश्योरेंस कंपनी के कितने हॉस्पिटल के साथ टाइप है और वह हॉस्पिटल आपके एरिया में या फिर आपकी सिटी में आता है या नहीं आता.
How to Claim a Mediclaim?
दोस्तों बात करें इस प्रक्रिया के बेनिफिट की तो आपको इसके अंदर एक टैक्स बेनिफिट मिलता है जो कि क्षेत्र 80d के अंदर आता है यानी कि आपका जो भी अमाउंट होगा या फिर जो भी अमाउंट इंश्योरेंस कंपनी आपको देगी उसे पर कोई टैक्स नहीं लगेगा यह पूरा टैक्स फ्री होगा
और यह गवर्नमेंट के अथॉरिटी में होता है तो आपको टेंशन लेने गया डरने की कोई बात नहीं होती जब भी आप कोई कैशलेस प्रोसेस करवाते हो तो बिजी चेक करवाइए क्योंकि उसमें आपका ₹1 भी नहीं लगता वह सारा का सारा इंश्योरेंस कंपनी देख सकती है.

दोस्तों सबके मन में एक सवाल यह भी होता है कि अगर हम किसी अस्पताल में इमरजेंसी एडमिट हो गए लेकिन वह हमारी इंश्योरेंस कंपनी के साथ उसे अस्पताल का टाइप नहीं है
तो हम क्या करें उसे टाइम में आपको कुछ नहीं करना बस अपने जेब से उसे कम हॉस्पिटल का बिल पे कर देना और उसके बाद अपनी इंश्योरेंस कंपनी को एक मैसेज भेजना है या फिर उनके कस्टमर केयर से बात करनी है
कि हमारे साथ ऐसा हुआ हमने पैसे भर्ती है और सारे बिल और जो रिसिप्ट्स है या फिर डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन से सारे आपको कंपनी को भेज देना ताकि आगे जाकर वह कंपनी फिर आपको पैसा भेज देते जितना अपने हॉस्पिटल में अपने जेब से भरा होता है.
दोस्तों यह थी कुछ बातें कैशलेस प्रक्रिया के बारे में अगर आपको कोई डाउट है तो आप मैसेज करके हमें या फिर कमेंट करके हमें बता सकते है.

Bonus tip
तो दोस्तों जब भी आप बीमा लेने की सोचते हैं, या आपके मन में बीमा लेने का विचार आता है, या आपके पास बीमा से संबंधित कोई व्यक्ति आता है, या कोई एजेंसी आती है, तो सबसे पहले आपको उनके बारे में सारी जानकारी एकत्रित कर लेनी है, फिर अगर आप खुद तय करते हैं कि आपको बीमा लेना है, तो सबसे पहले बीमा से संबंधित जानकारी फिर से प्राप्त कर लें, जो कि आपको हमारी वेबसाइट basicfinancehub या किसी अन्य वेबसाइट पर मिल जाएगी, जिससे आपके सही बीमा लेने और धोखाधड़ी से बचने के चांस कम हो जाएंगे।