What is Duopoly? Top 10 Duopoly Stocks in India. डुओपोली क्या है? भारत में 10 शीर्ष डुओपॉली स्टॉक.
Share Market Consumer Goods, Dominant, Duopoly, Productडुओपिली क्या है? What Is Duopoly?
दोस्तो आपने कभी ना कभी शॉपिंग (Shopping) की होगी? क्या आपने कभी नोटिस किया है की जब आप शॉपिंग करने जाते हैं, चाहे वो मॉल हो, सुपर मार्केट हो, आप हमेशा देखते हैं कि आप को कई तरह के उत्पाद (Product) दिखते हैं I क्या आपने कभी उन उत्पादों (Products) पर ध्यान दिया है कभी-कभी आपको ढेर सारे उत्पाद दिख जाएंगे लेकिन अगर आपने थोड़ा नोटिस किया तो आपको पता चलेगा की प्रोडक्ट तो ढेर सारे हैं लेकिन उस प्रोडक्ट को ओन करने वाली कंपनिया सिर्फ 2 या 3 है.
ये जरूरी नहीं कि आपको मॉल मैं या सुपर मार्केट मैं ही ये सारी चीजे देखने को मिले आप कहि भी नोटिस कर सकते हैं I आपको पता चलेगा कि मार्केट में जितने भी प्रोडक्ट हैं, चाहे वो एफएमसीजी (FMCG) हो मैटेल (Matel) होउपभोक्ता वस्तुओं (Consumer Goods) या फिर अन्य कोई सामान हो आपको हमेशा दिखेगा की वाह प्रोडक्ट बनाने वाली बहुत सारी कंपनियों होगी I लेकिन सभी बाजार पर तो कोई 1 या फिर 2 कंपनियों का राज होता है I उसे डुओपिली कहते हैं I.तो अब आप बोलेंगे कि ये डुओपिली (Duopoly) क्या है? What Is Duopoly?
डुओपिली (Duopoly) मतलब बाकी सारी कंपनियां तो पीछे रहती हैं, वो मार्केट पर कब्ज़ा नहीं कर पाती पर कुछ 1 या 2 कंपनियां होती हैं जो मार्केट को प्रमुख (Dominant) कर पति है, और उसे व्यापार जगत (Business World) मैं ही डुओपिली कहते हैं.
Top 10 Duopoly Stocks in India.
दोस्तो अब आपको पता चल चुका होगा की डुओपिली (Duopoly) क्या है? और डुओपिली किसे कहते हैं? तो अब आपको बताते हैं की वो कोनसे कोनसे टॉप डुओपोली स्टॉक है जो है जो मिल्कर इस मार्केट पर राज करते हैं I तो आपका ज्यादा वक्त ना बरबाद करते हुए आपको बताते हैं की वो कोन्से स्टॉक है.
तो शुरुवात करते है मेरे और आपके पसंदीदा सेक्टर के बारे मैं जो है फूड डिलीवरी (Food Delivery). दोस्तो फूड डिलिवरी सेक्टर में मैं डुओपिली (Duopoly) रखते हैं ये दो स्टॉक जो है I
- स्विगी Swiggy & ज़ोमैटो Zomato
अब बात करते हैं हमारे दूसरे स्टॉक के बारे मैं, हमने कभी ना कभी इसका इस्तेमाल तो किया ही होगा एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए जी मैं बात कर रहा हूँ कैब की और इस सेक्टर में डुओपिली (Duopoly) रखते हैं ये दो स्टॉक जो है I
- ओला (Ola) & उबर (Uber)
हम अपनी लाइफ में दिन-ब-दिन इंटरनेट को कितना ज्यादा प्रयोग करते है मुझे बताने की जरुरत नहीं है, तो बात करते है इस सेक्टर मुख्य डुओपिली (Duopoly) रखने वाले स्टॉक की जो है I
- जियो (Jio) & एयरटेल (Airtel)
दोस्तो आज के टाइम पर शायद वह कोई ऐसा होगा जो कोल्डड्रिंक ना पीता हो तो अभी जानता है कि वो कौन सी कंपनी है जो कोल्डड्रिंक बनती है और इस सेक्टर में डुओपिली (Duopoly) रखते हैं ये दो स्टॉक जो है I
- पेप्सी (Pepsi) & कोका-कोला (Coca-Cola)
आज के वक्त में हर कोई नेट बैंकिंग और ऑनलाइन पेमेंट करता है तो जानते हैं पेमेंट फील्ड मुख्य भूमिका किसकी है और इस सेक्टर में डुओपिली (Duopoly) रखते हैं ये दो स्टॉक जो है I
- वीज़ा (Visa) & मास्टरकार्ड (Mastercard)
दोस्तो आज के टाइम पर बहुत से लोग हैं जो प्लेन से टेवल करते हैं, लेकिन आपने कभी ये सोचा है की अगर आसमां मैं इतने प्लेन उड़ते हैं तो कोई ना कोई कंपनी तो होगी ही जो येप्लेन बनती होगी तो हम जानेंगे की वो कौन सी कंपनी है जो इस सेक्टर में डुओपिली (Duopoly) रखते हैं ये दो स्टॉक जो है I
- एयरबस (Airbus) & बोइंग (Boeing)
दोस्तो आप मैं और हमारे जैसे लोग हैं जो रोज ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हम जानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग में डुओपिली (Duopoly) कोन रक्ते है और इस सेक्टर में डुओपिली (Duopoly) रखते हैं ये दो स्टॉक जो है I
- अमेज़ॅन (Amazon) & फ्लिपकार्ट (Flipkart)
दोस्तो आपको एंड्रॉइड के बारे में मैं क्या बताता हूं आप मजसे बहतर जानते हैं तो बस बात करते हैं एन्सरोइड बनाने वाली कंपनियों के बारे में और इस सेक्टर में डुओपिली (Duopoly) रखते हैं ये दो स्टॉक जो है I
- एंड्रॉइड (Android) & आईओएस (Ios)
आज के समय में स्नैक्स खाना किसे पसंद नहीं आज के टाइम पर हर कोई स्नैक्स को पसंद करते हैं तो जानते हैं कि स्नैक्स बनाना मुख्य डुओपोली कॉन्से स्टॉक रखता है और इस सेक्टर में डुओपिली (Duopoly) रखते हैं ये दो स्टॉक जो है I
- हैदीराम (Haldiram) & बालाजी (Balaji)
दोस्तो अभी बात हो ही रही है बात कर लेते है दो ऐसे सेक्टर की जो हम अपनी जिंदगी में कभी ना कभी नाम सुना होगा या आपने ब्रांड के प्रोडक्ट में इस्तमाल किया होगा तो अभी जानते हैं उन कंपनियों का नाम जो इस मार्केट पर राज करती है और इस सेक्टर में डुओपिली (Duopoly) रखते हैं ये दो स्टॉक जो है I
FMCG Sector = आईटीसी (ITC) & यूनिलीवर (Hindustan Unilever)
Retail Shopping = डी-मार्ट (D-Mart) & रिलायंस रिटेल (Reliance Retail)