What is ULIP?
Insurance ulip meaning, What is ULIP Plan?, What is ULIP?यूलिप (ULIP) क्या है?
दोस्तों अपने ULIP यह नाम तो इंश्योरेंस में कई बार सुना होगा लेकिन आपको पता है कि यूलिप मतलब होता क्या है? (Meaning of ULIP) तो आज हम इस टॉपिक में जानेंगे कि आखिर यूलिप होता क्या है उसके बेनिफिट्स क्या है और कैसे आप ही ले सकते हैं
और यह आपके लिए कितना फायदेमंद है और कितना फायदेमंद नहीं है. दोस्तों यूलिप मेंस यूनिट लिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसमें आपका एक हिस्सा इन्वेस्टमेंट पर जाता है और एक आपका पॉलिसी में जाता है, मतलब कि जब आपकी पॉलिसी मैच्योर हो जाती हो तो आपको इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ अपने पॉलिसी का अमाउंट भी वापस मिलता है
या फिर जब आपकी डेथ हो जाती है तब आपको वह इन्वेस्टमेंट और पॉलिसी आपके नॉमिनी को या फिर आपकी फैमिली को दी जाती है. दोस्तों यूलिप के अंदर दो मैं फैक्टर होते हैं फर्स्ट वन इस प्रीमियम टर्म एंड सेकंड वन इस पॉलिकेत्तम तो चलिए दोनों को समझते हैं सबसे पहले आता है

प्रीमियम (Premium) मतलब कि आप कब तक अपनी प्रीमियम को पे करेंगे तो 5 साल हो सकता है 10 साल हो सकता है या फिर 20 साल हो सकता है और दूसरा है पॉलिसी टाइप मतलब आपकी पॉलिसी कितने साल तक रहेगी वह 30 साल हो सकती है 40 साल हो सकती है तो यह होता है पॉलिसी टाइम.
What is ULIP Plan?
दोस्तों अगर बात करें यूलिप की तो यूलिप के अंदर आपको एक लॉकिंग पीरियड दिया जाता है जो की 5 साल का होता है मतलब कि आप 5 साल तक अपनी पॉलिसी को छेद नहीं सकते निकल नहीं सकते बस
आपको इसका प्रीमियम देना होगा और 5 साल के बाद जवाब उसको निकलेंगे तब आपको एक अमाउंट दिया जा सकता है स ए पेनेल्टी आपको भरना पड़ेगा या फिर आगे डॉक्यूमेंटेशन आपको जो भी करना पड़ेगा वह कंपनी आपको बताएगी आपको क्या करना है लेकिन इसमें एक लाइक आउट पॉइंट है यह है
कि आपको इसमें लोगों रखना पड़ता है 5 साल का 5 साल तक अपनी पॉलिसी को छेद नहीं सकते. बात करें पॉलिसी मेच्योरिटी की तो इसमें आपको एक पॉलिसी मैच्योर होने के बाद अगर आप जिंदा रहते हो तो आपको पॉलिसी आशा और एक समाचार अमाउंट आपको कंपनी प्रोवाइड करती है अगर आपकी डेथ हो जाती है

तो आपकी नॉमिनीस को या फिर आपकी फैमिली को एक अमाउंट और आपकी इन्वेस्टमेंट या फिर आपकी पॉलिसी का जितना भी अमाउंट है वह ऐसा बोनस उसे पर ऐड करके दिया जाता है लेकिन अगर आप जिंदा रहते हो पॉलिसी मैच्योर होने तक तो आपको कुछ सम शार्ट अमाउंट भी दिया जाता है पूरी पॉलिसी आपको वापस नहीं की जाती.
Benefit of ULIP
दोस्तों बात करी यूलिप की तो यूलिप के अंदर आपको कुछ बेनिफिट देखने को मिलता है जैसे कि अगर आपका कोई यूलिप प्लान है तो आप उसके ऊपर डेट भी ले सकते हैं या नहीं कि आप लोन अगेंस्ट अपनी इंश्योरेंस जो भी पॉलिसी है उसके अगेंस्ट लोन ले सकते हैं
बैंक में जाकर सेकंड वन इस जब आपकी मैच्योरिटी हो जाती है मैच्योरिटी के टाइम आपको कुछ समझ शॉर्ट अमाउंट दिया जाता है और तीसरा सबसे अच्छी बात है कि जब आपकी पॉलिसी मैच्योर होती है या फिर आपकी पॉलिसी का प्रीमियम भरते रहते हो
तब आपको उसमें 80 C के द्वारा टैक्स डिडक्शंस मिलता है मतलब आपकी पॉलिसी जो होती है वह टैक्स फ्री हो जाती है जिस पर आपको कोई टैक्स मतलब डेढ़ लाख के ऊपर आपको कोई टैक्स देना नहीं पड़ता जो 80 C के अंदर आता है.
दोस्तों यह थी यूलिप के बारे में कुछ चीज अगर आपको यूलिप लेना है या फिर आप लगता है कि आपका एक अमाउंट आपकी पॉलिसी में जाए और एक अमाउंट आपका एक इन्वेस्टमेंट में जाए ताकि आपकी मैच्योरिटी के बाद आपको दोनों के दोनों बोनस के साथ पैसा वापस मिले
या फिर आपको ऐसा लगता है कि आपके पास पहले से इंश्योरेंस पड़ा हुआ है और आपको लगता है कि आपको एक और इंश्योरेंस की जरूरत है जिसमें आपका इन्वेस्टमेंट भी हो जाएगा और इंश्योरेंस भी हो जाएगा तो आप पक्का यूलिप में अपनी पॉलिसी रजिस्टर कर सकते हैं और अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी को या फिर अच्छी खासी इंश्योरेंस जर्नी को आगे बढ़ा सकते हैं.

Bonus tip
तो दोस्तों जब भी आप बीमा लेने की सोचते हैं, या आपके मन में बीमा लेने का विचार आता है, या आपके पास बीमा से संबंधित कोई व्यक्ति आता है, या कोई एजेंसी आती है, तो सबसे पहले आपको उनके बारे में सारी जानकारी एकत्रित कर लेनी है, फिर अगर आप खुद तय करते हैं कि आपको बीमा लेना है, तो सबसे पहले बीमा से संबंधित जानकारी फिर से प्राप्त कर लें, जो कि आपको हमारी वेबसाइट basicfinancehub या किसी अन्य वेबसाइट पर मिल जाएगी, जिससे आपके सही बीमा लेने और धोखाधड़ी से बचने के चांस कम हो जाएंगे।