रिज़र्व फण्ड (Reserve Fund) क्या है?
Personal Finance Gold, Gold Is a Symbol of Fear, money, Reserve Fund, Reserve Fund IndiaWhat is Reserve Fund?
आज के आधुनिक दुनिया में आपने रिजर्व (Reserve Fund) ये नाम तो जरूर से सुना होगा और अगर आप इंडिया से हैं तो आपने ये नाम पक्का ही सुना होगा कुइके इंडिया के अंदर जितना भी पैसे का काम है वो एक संगठन संभालता है जिसका नाम भारतीय रिज़र्व बैंक है लेकिन
आज हम इस रिज़र्व (Reserve Fund) के बारे में बात नहीं करने वाले हैं आज हम जिस रिजर्व के बारे में बात करने वाले हैं उससे हमारे फाइनेंस वर्ल्ड में सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है जिसे हम रिजर्व फंड कहते हैं अगर हमें रिज़र्व फंड (Reserve Fund) को एक दुम आसन बाशा मुख्य समझ है तो इसका सीधा मतलब है किसी भी चीज़ को संभाले अलग से रखना ताकी वो चीज़ हमारे बुरे वक्त में काम आये,
और रिजर्व फंड मतलब की अपने पैसे को संभालके रखना ताकि वो पैसे हमारे बुरे वक्त में काम आये अब ये तो हो गयी आम आदमी को समझने वाली बात अभी के लिए आरक्षित निधि मैटलबी आंखें नहीं होती है उसे ठीक से समझना पड़ता है।
तो आज देस भर में या विदेश में भी जहां धेके वहां पैसे से सम्बंधित काम होता है और हम इसे बिल्कुल गर्व से कह सकते हैं कि आज के समय पर शुद्ध दुनिया में जितना भी काम होता है हर जगह पैसे का इंतज़ाम होता है और हम ऐसा कभी नहीं कहा जा सकता कि हम इस दुनिया में कोई काम कर सकते हैं।
What is Reserve Fund with example?
चेले आपको एक उदाहरण से समझाता हूं कि भारत में दूसरे पैसे को मैनेज करन का काम आरबीआई करती है और भारत में जितने भी पैसे हैं उससे संबंधित देखें काम होता सारा का सारा आरबीआई देखती है जैसे कि पैसे को मैनेज करना,

पैसे को प्रिंट करना, पैसे को देश में तैराना करना, महंगाई को अर्थव्यवस्था की हिसाब से संभालना, रेपो रेट को मैनेज करना, बैंकों के सारे कारोबार पर नजर रखना, उसके अलावा बहुत काम होता है जो आरबीआई को करना होता है और यूएस मुख्य सबसे महत्वपूर्ण काम ये है कि फंड्स को रिजर्व करके रखा जाता है फंड्स को देशों का तरह से रखती है जैसे कि कैश में रकम रखना,
या फिर सोने को रिजर्व करके रखना क्योंकि सोना भय का प्रतीक है, (Gold Is a Symbol of Fear) या किसी दूर देशों की मुद्रा अपने पास रिजर्व रखना, ये सारी चीज एक देश अपने देश के रिजर्व फंड को बैलेंस और मेनटेन रखने के लिए की जाती है और कोई भी देश की स्थिर रखने का मतलब है हमारे देश का रिजर्व फंड करते हैं,
जिसकी महंगाई को अच्छी तरह से देखा जाए और किसी भी देश को बड़े संकट से बचाया जाए। ये तो सिर्फ एक उदाहरण था कि कैसे एक देश अपने देश को बचाने के लिए आपने देश के मुख्य रिजर्व फंड को मैनेज करके रखा है, वैसे ही हम आपने रोजाना फाइनेंस को मैनेज करने के लिए
उदाहरण को अपनी लाइफ में इम्प्लीमेंट कर सकते हैं और आप रोजाना क्योंकि करचे हो गए या बड़े लोन या किसी बड़ी चीज़ को लेने की योजना, जिसमें बड़ी रकम में पैसे लगने वेले हो आई साड़ी चेज़ो को मैनेज करने के लिए ले लीजिए गे सेविंग और आपने रिजर्व राखे हुए फंड आपकी नजर में काम आए और आपके पैसे से संबंधित कोई भी निर्णय लेने में मुख्य समस्या ना हो।
conclusion
अगर आपका अभी तक डीमार्ट खाता नहीं है तो आप दीये गए लिंक से अपना डीमार्ट खाता मुफ्त में खोल सकते हैं और आप अपनी निवेश यात्रा अभी शुरू कर सकते हैं। (If you do not have a DeMat account yet, you can open your DeMat account for free from the given link and start your investment journey now.)
Groww = https://app.groww.in/v3cO/y3rk2tga
Angel One = https://angel-one.onelink.me/Wjgr/nt9uie4d
अगर आपको शेयर मार्केट (Share Market) और निवेश (Investment) के बारे में और सीखना है तो आप इस साइट को जरूर चेक करें जहां आपको शेयर मार्केट से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।